PawanSingh: बीजेपी ने भोजपुरी सपुरस्टार को आज पार्टी से निलंबित कर दिया है. आपको बता दें पवन सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता पद से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन पत्र में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका ये कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्काषित किया जाता है. दरअसल पवन सिंह ने ऐलान किया था कि बीजेपी सदस्य होने के बावजूद वह एनडीए के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया.
Pawan Singh ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकराने के बाद काराकाट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. काराकाट के युवाओं में पवन सिंह को लेकर तगड़ा जोश देखने को मिल रहा है.आपको बता दें कल काराकाट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बुलडोजर से स्वागत किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोगों का कहना है की रविंद्र सिंह भाटी के बाद पवन सिंह देश के दूसरे ऐसे नेता हैं, जिनकी सभा और रैली मे ऐसा जनसैलाब उमड रहा है, शायद देश ने अब मन बना लिया हैं की युवा नेताओ को आगे लाना हैं और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है.
रविंद्र सिंह भाटी के बाद पवन सिंह देश के दूसरे ऐसे नेता हैं, जिनकी सभा और रैली मे ऐसा जनसैलाब उमड पडता हैं!
शायद देश ने अब मन बना लिया हैं की युवा नेताओ को आगे लाना हैं!pic.twitter.com/IHyM6QBS5p— Ranvirsinh Jhala (कीर्तिगढ) क्षत्रिय परिवार (@ranvirsinh_zala) May 18, 2024