Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत जल्द ही खत्म होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिनों के बाद सरेंडर करने के लिए कहा था. अब उन्होंने 2 जून को खुद को सरेंडर करने से पहले एक भावुक वीडियो मैसेज जारी किया है.
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया। https://t.co/1uaCMKWFhV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए जनता से भावुक अपील की है. अपने मैसेज में केजरीवाल ने कहा,’मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं या बाहर रहूं. दिल्ली के काम नहीं रुकने वाले हैं.’ केजरीवाल का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अरविन्द केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्लत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात सुनिए कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.’ आप सभी लोग मेरे बूढ़े माँ- बाप का ध्यान रखना.