Weather: उत्तर प्रदेश के कई हिंस्सों में देर रात आई आंधी के बाद हुई बारिश से लोगों को यूपी में लगातार निकल रही चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है। इस बारिश के बाद अवध और पूर्वांचल क्षेत्र का मौसम बदल गया। लखनऊ में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं से जन-जीवन प्रभावित हुआ। इससे बिजली की समस्याएं भी हुईं।

यह भी पढ़ें : कैसा रहेगा आज आपका दिन, किसे मिलेगा लाभ, पढ़ें अपना राशिफल 

राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार की सुबह चली तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में पेड़ गिरने और पानी भरने से आवागमन बंग हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी थी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा और पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इस बीच कुछ इलाकों में आज लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन एवं आसपास इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *