Lucknow Crime: संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल की कोर्ट ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा पर बड़ा एक्शन लिया है, कोर्ट ने अनीस राजा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते उन्हें नोटिस जारी कर 19 जून को कोर्ट में तलब किया है। बतादें कि, अनीस राजा पार्टी के सभी बड़े नेताओं का करीबी है, उसने पार्टी में गहरी पैठ बना रखी है। अभी वर्ष 2020 में उसको पार्टी ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।
यह भी पढ़ें :बाराबंकी: छत पर सोया था परिवार, अचानक गिरी छत, पति-पत्नी और बच्चे घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, अनीस राजा पर आलमबाग, बाजारखाला, हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज थानों में कुल दस केस दर्ज हैं। पुलिस ने कोर्ट में शिकायत करते हुए बताया कि, अनीस राजा दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है, लोगों में उसको लेकर दहशत है। वह सभी सरकारी कार्यों में बाधा डालता है। उसके डर से कोई भी उसके खिलाफ गवाही तक देने को तैयार नहीं होता है।
कोर्ट ने लगाया गुंडा एक्ट:-
पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों और दर्ज मुकदमे को देखने के बाद कोर्ट ने ममनले में संज्ञान लेकर उस पर गुंडा एक्ट लगाते हुए कार्रवाई की है, साथ ही नोटिस जारी कर 19 जून को कोर्ट में तलब भी किया है। मालूम हो कि, वर्ष 2006 में भी अनीस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।