Nalanda University New Campus: जब से मोदी की नई सरकार का गठन हुआ है तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलकुल एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है. चुनाव के बाद आज उनका बिहार में पहला दौरा था. इस दौरान बिहार में कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए. चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है. पीएम मोदी ने राजगीर में अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहे.
PM Shri @narendramodi inaugurates Nalanda University Campus in Rajgir, Bihar. https://t.co/tmWwCwSAN2
— BJP (@BJP4India) June 19, 2024
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का निर्माण वर्ष 427 में सम्राट कुमार गुप्त ने कराया था. ये दुनियाभर में बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र रहा है. यहां कभी देश-दुनिया के तमाम हिस्सों से लोग पढ़ने के लिए आते थे. करीब 10,000 छात्र इसमें पढ़ते थे, जिन्हें पढ़ाने के लिए करीब 1500 शिक्षक मौजूद थे.
नालंदा केवल भारत के ही अतीत का पुनर्जागरण नहीं है।
इसमें विश्व के, एशिया के कितने ही देशों की विरासत जुड़ी हुई है।
नालंदा यूनिवर्सिटी के पुनर्निर्माण में हमारे साथी देशों की भागीदारी भी रही है।
मैं इस अवसर पर भारत के सभी मित्र देशों का अभिनंदन करता हूं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/HINr0Vco8W
— BJP (@BJP4India) June 19, 2024
नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन खंडहरों के पास नए परिसर की स्थापना की गई है. इस नए परिसर का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था। नए परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में 17 देशों के राजदूतों शामिल हुए. विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार नालंदा विश्वविद्यालय को वही पुराना वैभव दिलाना चाहती है जो 800 साल पहले था.