UP UPCHUNAV: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासी तैयारियां ज़ोरो पर है. सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार है. आपको बता दे ये उपचुनाव विधानसभा की 10 सीटों पर होगा। इन सब के बीच कल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी विधानसभाओं के लिए उपचुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. प्रभारियों में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवदेश प्रसाद और इंद्रजीत सरोज के नाम शामिल है . बाकी बची 4 सीटों पर भी जल्द ही प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. देखिए किस-किस को मिला प्रभारियों की जिम्मेदारी .
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 12, 2024
शिवपाल और अवधेश प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सांसद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को उपचुनाव में प्रभारी बनाया गया है, उन्हें अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद और यूपी विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव प्रभारी बनाया गया है.