Lucknow: लखनऊ के पारा क्षेत्र के सरोसा भरोसा से गैस गोदाम जाने वाली सड़क पर मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित स्कूल वैन ने साइकिल पर जा रही छात्रा को टक्कर मार दी और दुकान के चबूतरे में घुस गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार छात्रा दीवार से टकराकर गिर गई और उसे मामूली चोटें आईं। वहीं, वैन में बैठे कुछ बच्चों को भी हल्की चोटें लगीं हैं, घटना के बाद बच्चे डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पांचवीं की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, मुस्लिम युवकों पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरखेड़ा निवासी छात्रा स्वस्थतिका कक्षा 2 की छात्रा थी और साइकिल से जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित वैन ने उसे टक्कर मारी और दुकान के चबूतरे से टकरा गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक तौहीद के साथ मारपीट की और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को बचाया और हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि, छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई जिन बच्चों को चोट आई है उनका इलाज हो चुका है। वैन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है।