Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में चार नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से मरीजों और तीमारदारों को काफी सहूलियत मिलेगी।
लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आज लगभग ₹1,143 करोड़ की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर सलोनी हार्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना… pic.twitter.com/3jEk5RQJoP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
नई परियोजनाओं का शुभारंभ
सीएम ने पीजीआई के सीवी रमन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पीजीआई को 1147 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के लिए बधाई दी और चिकित्सा के क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए पीजीआई परिवार की पहली आस बन गया है।
SGPGIMS में First Phase में 36 बेडेड पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर प्रारंभ हो चुका है…
सेकेंड फेज के लिए आज यहां पर MoU हुआ है, जिसमें 200 बेडेड हॉस्पिटल बनकर इस कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाएगा… pic.twitter.com/z4bfRJbsrC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज
योगी ने कहा कि प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे पीजीआई पर बोझ कम होगा। उन्होंने पूर्वी यूपी में बाल रोग के लिए विशेष संस्थानों की कमी का उल्लेख किया और डबल इंजन सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही।
आज लोकार्पित एडवांस डायबिटीज सेंटर SGPGIMS की क्षमता के विस्तार को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा… pic.twitter.com/5F7cS9D5Mu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सलोनी फाउंडेशन के सहयोग से 500 करोड़ रुपये की लागत से सलोनी हार्ट सेंटर और एडवांस डायबिटिक सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा, तीमारदारों के लिए 1000 बेड का रैन बसेरा भी बनाया जाएगा।