Accident: लखनऊ के नौबस्ता कला गांव में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में जा गिरी, जिससे कार सवार दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार को बाहर निकाला।
Lucknow: दो अधिवक्ताओं की तालाब में कार डूबने से मौत। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने रिस्कयू ऑपरेशन कर निकाला बाहर। चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव का मामला। @lkopolice @Uppolice #crime #NirmalaSitharaman #BudgetSession pic.twitter.com/xcXP6xVf5z
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 1, 2025
कार डूबने से दो वकीलों की मौत:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (UP 32 NE 1110) तालाब में गिरने से हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी (40) और अधिवक्ता शशांक सिंह (37) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच:-
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस संदिग्ध पहलुओं पर भी गौर कर रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।