भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की नगरी वृंदावन हर दिन आस्था और भक्ति की लहरों से सराबोर रहती है, ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं,और साथ ही साथ रात में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए रुकते हैं,लेकिन अब प्रेमानंद महाराज भक्तों को दर्शन नहीं देंगे इस बात के सामने आने के बाद ही प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आने वाले भक्तों के चेहरे मायूस हो गए हैं, और ऐसा क्यों हुआ है इसका बड़ा कारण निकल कर सामने आया है दरअसल इन दिनों प्रेमानंद महाराज जी का कुछ दिनों से स्वास्थय ठीक नहीं है!
आपको बता दे कि संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी कई साल पहले ही फेल हो चुकी हैं और वे डायलिसिस पर हैं, महाराज जी ने एक भक्त के सवाल पर बताया था कि उन्हें किडनी की समस्या के चलते ज्यादा पानी पीने की भी परमिशन नहीं है. डॉक्टर हर सप्ताह उनका डायलिसिस करते हैं और जरूरी ट्रीटमेंट देते हैं !प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वृंदावन रस महिमा से मिली है,
पोस्ट में साफ लिखा है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे से निकलने वाली यात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है।
आपको बता दे यात्रा के अनिश्चित काल के लिए बंद होने के पीछा का एक मुख्य कारण विरोध प्रदर्शन को भी माना गया है..कुछ दिन पहले जहां से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा होकर गुजरती थी. वहां पर अधिक संख्या में लोग मौजूद होते थे ,जिसके वजह से रास्ता बंद हो जाता था और भजन ढोल नगाड़े बजाते थे. जिसकी आवाज इतनी तेज होती थी की वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होने लगी थी, इस बात को लेकर एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने महाराज का विरोध प्रदर्शन किया और महिलाओं ने हाथ में तख्ती लेकर महाराज की तरफ से निकाली जा रहे पदयात्रा का विरोध किया था।
विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज के समूह ने उन सभी लोगों से वार्तालाप की थी, जिन्होंने महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किया था,इस दौरान महाराज की ओर से आश्वासन दिया था कि यह सभी ढोल-नगाड़े म्यूजिक वगैरा बंद कर दिया जाएगा और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।