Lucknow Amausi Airport: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे मरम्मत के समय में बदलाव किया गया है। अब 21 मार्च से रनवे बंद होने की अवधि दो घंटे कम कर दी जाएगी। पहले यह सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहता था, लेकिन अब यह सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस बदलाव के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे रूटों पर 16 अतिरिक्त विमानों के संचालन की संभावना है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ बदलाव:-
एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सीवे निर्माण और रनवे की मरम्मत का काम 1 मार्च से चल रहा है, जिसके चलते दिन के समय विमानों का संचालन ठप था। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस समय को कम करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मरम्मत की अवधि को घटाने का निर्णय लिया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत के समय में कटौती से सुबह और शाम को एक-एक घंटे की बचत होगी, जिससे विमानों का संचालन बेहतर हो सकेगा। हालांकि, 15 अगस्त से मरम्मत कार्य को एक महीने के लिए बढ़ाया भी जाएगा।