Lucknow: मोहनलालगंज के डेबरिया गाँव में स्थित विजयम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहला वार्षिक उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीतेंद्र श्रीवास्तव (नाबार्ड, भारत सरकार) और विशिष्ट अतिथि नागेश्वर द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के प्रबंधक अंकित तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि, अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलती है।

समाजसेवी अंकुर द्विवेदी ने कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के उन विद्यार्थियों को, जिन्होंने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, एक वर्ष की आधी फीस माफ करने की घोषणा की। साथ ही, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को उपहार देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा, समाजसेवी अंकुर द्विवेदी, तरुण रस्तोगी, सनी पांडे, आशीष तिवारी, स्कूल के संस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी सहित शिक्षकगण और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *