UP Crime: मेरठ के बहसूमा में एक और दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जो सौरभ राजपूत केस से मिलता-जुलता है। इस बार एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और वारदात को एक हादसे का रूप देने की साजिश रची।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है, जहां रहने वाले 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत पहले वाइपर सांप के काटने से मानी जा रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई है।
पुलिस जांच में पता चला कि अमित की पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप ही हत्या के पीछे थे। दोनों ने पहले गला घोंटकर अमित की हत्या की, फिर सबूत मिटाने के लिए एक ज़हरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया, ताकि लगे कि मौत सर्पदंश से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच कबूल कर लिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि, जांच में यह भी सामने आया कि अमरदीप ने पास के महमूदपुर सिखेड़ा गांव से एक सपेरे से वाइपर सांप 1000 रुपये में खरीदा था। हत्या की रात, जब अमित सो रहा था, तब उसका गला दबाकर मारा गया और फिर सांप को शव के नीचे छोड़ दिया गया। गांववालों को रविता और अमरदीप के बीच संबंधों की पहले से जानकारी थी। अमित को भी शक हो गया था, जिससे दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। यही नहीं, दोनों ने गूगल और यूट्यूब के जरिये हत्या के तरीके भी खोजे। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।