लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐसा दांव चला है कि विरोधी पार्टियों के पसीने छूटने लगे हैं। बीएसपी विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे कमजोर पार्टी मानी जा रही थी लेकिन मायावती के ‘ब्राह्मण पॉलिटिक्स फॉर्मूला’ ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है।
1. जासूसी का गंदा खेल व ब्लैकमेल आदि कोई नई बात नहीं किन्तु काफी महंगे उपकरणों से निजता भंग करके मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, अफसरों व पत्रकारों आदि की सुक्षम जासूसी करना अति-गंभीर व खतरनाक मामला जिसका भण्डाफोड़ हो जाने से यहाँ देश में भी खलबली व सनसनी फैली हुई है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2021
इजराइल के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी करने के मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है।
2. इसके सम्बंध में केन्द्र की बार-बार अनेकों प्रकार की सफाई, खण्डन व तर्क लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। सरकार व देश की भी भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इसकी पूरी स्वतंत्र व निापक्ष जाँच यथाशीघ्र कराई जाए ताकि आगे जिम्मेदारी तय की जा सके।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2021
बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा ‘जासूसी का गंदा खेल व ब्लैकमेल आदि कोई नई बात नहीं किन्तु काफी महंगे उपकरणों से निजता भंग करके मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, अफसरों व पत्रकारों आदि की सुक्षम जासूसी करना अति-गंभीर व खतरनाक मामला जिसका भण्डाफोड़ हो जाने से यहाँ देश में भी खलबली व सनसनी फैली हुई है’।