लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक वीडियो रातों रात इस तरह वायरल हुआ की ट्विटर में #कैबड्राइवर ट्रेंड करने लगा था, जिसमें एक युवती ने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर मारा था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद युवती की फजीहत हुई थी और अब पुलिस ने आरोपी युवती प्रियदर्शिनी नारायन को पुलिस ने हिरासत में लेकर कई घंटो तक पूछताछ की है।
#THAPPADGIRL की बढ़ती जा रही मुश्किलें
आरोपी युवती को कृष्णानगर कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बयान दर्ज कराते हुए युवती ने बताया कि युवती ने पुलिस को दिए बयान में भीड़ पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कैब चालक उन्हें टक्कर मारने वाला था और फोन पर बात कर रहा था। रेड लाइट पर उसने नियम तोड़े, जिसके कारण उसने चालक की पिटाई की थी।
बताया जा रहा कि कैब चालक समिति ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई न होने पर चालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।