लखनऊ। भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज पहली पुष्यतिथि है। प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा- वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति, ‘भारत रत्न’, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण हेतु आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को सदैव स्मरण किया जाएगा।

प्रणब दा 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे
भारत के 13वें कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी को 25 जुलाई 2012 को देश का राष्ट्रपति बनाया गया था। उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2017 तक रहा। 2019 में मोदी सरकार के दौरान 2019 में प्रणब मुखर्जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण 2008 में दिया गया था। भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *