लखनऊ: पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 30 अगस्त को कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. लेकिन 31 अगस्त को ये आंकड़ा घटकर 30,941 पर आ गया. यानी कुल 28 परसेंट की कमी आई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 30,941 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें 87.31 फीसदी नए मामले 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल में 63.42 फीसदी नए मामल दर्ज हुए.
सबसे अधिक मामले वाले शीर्ष 5 राज्यों में केरल सबसे ऊपर है जहां 24 घंटे में 19,622 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,741, तमिलनाडु में 1,523, मिजोरम में 1,157 और कर्नाटक में 973 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.