लखनऊ: सूबे में कोरोना संक्रमण के चलते बंद चले रहे प्राइमरी स्कूल बुधवार को खुल गए। स्कूल की पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे निर्धारित की गई जिसके हिसाब से अधिकतर बच्चे साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गए। बच्चों को स्कूलों में कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया। स्कूल के गेट पर हैंड सैनिटाइज करवाया गया, मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्कूल में प्रवेश किया। कोरोना संक्रमण को रोकने के इंतजामों के बीच खुलने वाले स्कूलों में उन्हीं विद्यार्थियों को बैठाया गया जिनके अभिभावक सहमति पत्र लेकर आए।
स्कूलों को सैनिटाइज कराने के साथ ही बच्चों को भी मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर आए। बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालयों में तैयारियां की गई हैं। कई निजी स्कूलों की ओर से स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं। कोई आरती थाल के साथ बच्चों का मुंह मीठा कराने की तैयारी तो कहीं चाकलेट देने की तैयारी है।