लखनऊ। बहराइच जिल से खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ महिला सिपाही को बस से उतरते समय थोड़ी खरोच आने पर बस चालक पर अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए बस चालक को पीट दिया। पुलिस कर्मियों की इस गुंडागर्दी से परेशान तमाम रोडवेज बस कर्मियों ने शनिवार सुबह से चक्का जाम कर दिया। रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि रोडवेज बस चालक को देर रात कुछ पुलिसकर्मी जबरदस्ती पकड़ कर ले गए और उसे बुरी तरह मारा-पीटा। रोडवेज कर्मियों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारी आमने सामने बैठ कर बात करने की मांग की है।
UP: कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर हुए 250, 63 जिलों में एक भी नया केस नहीं
दरअसल, रोडवेज बस से उतरते समय महिला सिपाही को मामूली खरोंच आ गई जिससे महिला सिपाही का पारा चढ़ गया उसके बाद महिला सिपाही ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को बुलाकर बस ड्राइवर को जबरन थाने उठा ले गई। जहां पर बस ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। बस ड्राइवर के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर रोडवेज कर्मी बेहद आक्रोशित हैं। उनकी मांग है की बस ड्राइवर को जबरन उतार कर पीटने वाली महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक चक्का जाम रहेगा।https://gknewslive.com