लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 34,403 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 37,950 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,39,056 हो गई है. वहीं रिकवर केसों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,98,424 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश के कुल मामलों के 64 फीसदी नए केस केवल केरल में मिले हैं.
मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,43,928 हो गई है, जिसमें 431 दैनिक मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक 77.24 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. सरकार ने टीकाकरण के ताजा आंकड़े देते हुए कहा कि भारत की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को अब तक कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. वहीं सभी वयस्क आबादी के 62 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक मिली है. सरकार ने यह भी बताया कि देश में अब तक 57.86 करोड़ पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 18.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.