लखनऊ। गोरखपुर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड का छठे आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव को भी कैंट पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिसकर्मी रेल म्यूजियम के पास से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी रामगढ़ एसचओ जगत नारायण, फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, कॉन्स्टेबल प्रदीप दुबे, कॉन्स्टेबल कमलेश यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। छठा आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: मेला देखने आई 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक
ये है पूरा मामला
दरअसल, कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (35) अपने दोस्त हरवीर सिंह और प्रदीप चौहान के साथ 27 सितंबर को गोरखपुर घूमने गए थे। मनीष अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैलेस के कमरा नंबर 512 में रुके थे। 27 सिंतबर की रात करीब 12 बजे रामगढ़ताल थाने की पुलिस होटल पहुंची। इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्र के साथ कुछ सिपाही भी थे। पुलिस होटल के रिसेप्सनिस्ट को साथ लेकर कमरा चेक करने लगी। तभी मनीष ने कहा, कि क्या हम लोग आतंकवादी हैं? आरोप है कि इतनी सी बात पर पुलिस वालों ने मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। पहले दोनों दोस्तों को मारा और कमरे से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि कमरे के अंदर पुलिसवालों ने मनीष की खूब पिटाई की। पुलिसवालों ने जब मनीष को कमरे से बाहर लाया तो वह लहुलुहान और बेसुध थे। आरोप है कि पुलिसवाले गाड़ी से पहले किसी अस्पताल ले गए और कुछ देर बाद वापस होटल लेकर चले आए और बताया कि मनीष की मौत हो गई है।https://gknewslive.com