लखनऊ। यूपी के कई जिलों में रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश ने गर्मी से तो लोगों को राहत तो दी, लेकिन किसानों के लिए बेमौसम बारिश काल बन कर बरसी। पश्चिम यूपी के कई जिलों में रविवार से हो रही बारिश में सैकड़ों बीघे धान और बाजरे की फसल पानी में डूब गई। यही नहीं हरदोई में देर रात आई आंधी पानी में दो मजदूरों की मौत हो गई। तेज आंधी पानी से बचने के लिए दोनों ने एक पेड़ की शरण ली थी। इस बीच यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से दोनों दब गए। एक मजदूर ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर हत्याकांड पर मायावती ने किया ट्वीट, बोली- BJP सरकार में कानून-व्यवस्था के दावों की खुल रही पोल

उधर अमरोहा में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तीन मकान भरभराकर गिर गए। गनीमत ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन घर में रखा लाखों का सामान मलबे में दब गया। घटना हसनपुर तहसील के जेबड़ा मुस्तकम गांव का है। बिजनौर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जलभराव और बिजली गुल होने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सैकड़ों बीघे धान और बाजरे की फसल भी पानी में डूब गए। जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा भी जताया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है। राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में रविवार दोपहर से ही रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *