लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कंटेनर के नीचे दबने के कारण छह लोगों की मौत हो गई जबकि 15 मवेशी की कंटेनर के नीचे आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कंटेनर का टायर फटने से हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में NH पर ब्रजघाट चौकी स्थित मोहम्मदाबाद गांव के पास का है। सुबह साढ़े आठ बजे जयपुर से मवेशियों को लेकर आ रहा कंटेनर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन जा रहा था। कंटेनर में 25 मवेशी लदे थे जबकि 20 से अधिक लोग सवार थे। कंटेनर जैसे ही ब्रजघाट चौकी से निकला, तभी मोहम्मदाबाद गांव के पास अचानक अगला टायर फट गया। जिसके कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। कंटेनर सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कंटेनर में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला।
इनकी हुई हादसे में मौत
मृतकों की शिनाख्त डिडौली कोतवाली के सहसपुर गांव निवासी अकरम, संभल के असमोली थाना क्षेत्र के ओवरी गांव निवासी मोहम्मद हसन, इसी गांव के रहने वाले सानू, नाजिम, सैदनगली थाना क्षेत्र के महदपुर गांव निवासी हरि सिंह और दुली चंद के रुप में हुई है।https://gknewslive.com