लखनऊ। संतकबीरनगर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव पीड़िता का पेट चीरकर बच्चा चोरी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बच्चा चोरी का आरोप अस्पताल के संचालक पर लगा है। जिसके बाद महिला के परिजनो द्वारा ओम हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने संचालक समेत अस्पताल पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पति की तहरीर पर महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक में लगाई आग

दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्धा कला गांव का है। जहां किशोर चौरसिया की पत्नी सुनीता चौरसिया को 9 अक्टूबर के दिन प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन आशा बहू के माध्यम से चुरेब स्थित एनम सेंटर पर ले गए। जहां सुनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। मृतका के पति रामकिशोर ने तहरीर में लिखा है कि उनकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी और उसके पेट में दो बच्चे होने की बात एएनएम ने कही। हालांकि, परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन आशा बहू ने उनको एक प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचा दिया। सुबह 10 बजे नार्मल एक बच्ची का जन्म हुआ। आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल संचालक ने सुनीता का ऑपरेशन किया, लेकिन उनको बच्चा नहीं दिया और हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही सुनीता ने दम तोड़ दिया। परिजन सुनीता के शव को दफना दिया और जिलाधिकारी से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने लगे। जब मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसडीएम नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *