लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई से आए एक यात्री के पास से लगभग 40 लाख का सोना बरामद किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब पकड़ा तो आरोपी यात्री सोने से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत सोने को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। बरामद सोने की लगातार पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: देर रात चोरी करने आए चोर को लोगों ने जमकर पीटा, मौत

दरअसल, इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-8457 द्वारा दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान दुबई के एक यात्री के पास से 813 ग्राम सोना बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कुल कीमत 40 लाख 26 हजार 825 है। यात्री सोने को पेस्ट के रूप में डालकर लखनऊ एयरपोर्ट लाया था। बता दें लगातार तस्कर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सक्रियता से पकड़े जाने के बावजूद तस्कर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *