लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सोमवार को चुनावी रंजिश में 20 से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पूर्व ग्राम प्रधान के पति अनिल कुमार मिश्र (48) और रिटायर्ड सैन्यकर्मी सुरेंद्र कुमार मिश्र (52) की हत्या से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने 12 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी की तो वे एक चार पहिया वाहन व दो बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। मल्लूपुर मजगवां निवासी अनिल की पत्नी किरन मिश्रा अभी तक प्रधान थीं।

बता दें दोनों भाई आलापुर तहसील से काम निपटाकर कार से घर लौट रहे थे। वे गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घेराबंदी किए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों भाई कार से उतरे और दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी। वाद-विवाद बढ़ा तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो बदमाश अलग-अलग दिशा में भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को आजमगढ़ के अतरौलिया में एक निजी अस्पताल में ले गए। स्थिति गंभीर होने पर आजमगढ़ के निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ राजेसुल्तानपुर पीएन तिवारी ने बताया कि बदमाश के वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजाजीपुरम में पुरानी रंजिश के चलते रंजीत पर हुआ था जानलेवा हमला, 3 गिरफ्तार

परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर रंजिश
ग्रामीणों के अनुसार अनिल की बनकटा के एक व्यक्ति से चुनावी रंजिश थी। उक्त व्यक्ति ने मल्लूपुर मजगवां में एक भूमि का बैनामा करा लिया था। बताया जाता है कि उसका बेटा यहां से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उसने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन भी किया है। परिवार रजिस्टर में वह अपना नाम पहले ही दर्ज करा चुका है, जिसका अनिल के परिवार ने विरोध किया था। इसी को लेकर वे सोमवार को तहसील मुख्यालय गए थे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *