लखनऊ। ताजनगरी आगरा जितना प्रेम और सौहार्द के लिए मशहूर है। उतने ही अपने लजीज खाने के स्वाद के लिए भी मशहूर है। वैसे आपको ये भी बताते चले कि आगराइट्स दीपावली का त्योहार मनाते भी बड़ी धूमधाम से हैं। बता दें जिले की एक ऐसी मिठाई की दूकान जहां 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई खूब धूम मचा रही है जिसकी एक पीस मिठाई की कीमत अगर सुनेंगे आप तो चौंक जायेंगे। जोकि दीपावली के मौके पर यह मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: रफ़्तार का कहर: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 2 की मौत, 10 घायल

दरअसल, आगरा के एक नामचीन हलवाई की दुकान है, यहां के मालिक ने बताया कि उन्होंने लोगों की डिमांड पर इस बार सोने की मिठाई बनाई है। इस मिठाई को कलश और पेड़े का रूप दिया गया है। इसमें सोने के वर्क का उपयोग प्रचुर मात्रा में किया गया है। इस मिठाई की कीमत 30 हजार रुपये प्रति किलो है। वहीं सोने की मिठाई नाम से प्रसिद्ध इस एक पीस मिठाई की कीमत (751) रुपए है। इस मिठाई में ड्राई फ्रूट्स और सोने का वर्क लगा है। लोग आजकल ड्राई फ्रूट्स पसन्द करते हैं, इसी को ध्यान में रख कर इस मिठाई को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मिठाई के खरीददार भी लगातार बढ़ रहे है। वहीं, इस मिठाई को ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा है।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *