लखनऊ: लोक कला महोत्सव न्यास द्वारा आयोजित हैंडलूम हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का भव्य उद्घाटन सेक्टरों हॉस्टल ग्राउंड अलीगंज में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश चंद्र मिश्र उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नीरज बोरा विधायक उत्तर लखनऊ, हरीश श्रीवास्तव विभाग संयोजक संस्कार भारती व अध्यक्ष लोककला महोत्सव,स्थानीय पार्षद रूपाली गुप्ता, भाजपा नगर कार्यसमिति सदस्य व पार्षद प्रतिनिधि दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, मंडल महामंत्री संजय मिश्रा,श्री अतुल मोहन सिंह,समाजसेवी श्री मनोज सिंह चौहान, श्री पीयूष कुमार दुबे, श्री अमरेंद्र सिंह बाबा, श्री अमित सोनकर पूर्व पार्षद, श्री अमित अवस्थी, पत्रकार श्री मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

महोत्सव के संयोजक व प्रभारी श्री विनय दुबे एवं रणवीर सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों से शिल्पकार भाई आए हैं जिन्हें रोजगार देने का पूरा प्रयास किया गया है और प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच का विशाल पंडाल बनाया गया है। महोत्सव का उदघाटन नन्हे मुन्ने बच्चों एवम प्रतिभागी कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ।

लोक कला महोत्सव के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने बताया की महोत्सव के अंतर्गत बनाए गए सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन कलाकार प्रतिभागी बच्चों एवं साहित्यकारों का विशेष सम्मान किया जाएगा एवं उनके कला के प्रदर्शन हेतु निशुल्क मंच उपलब्ध कराया गया है। इस मंच के माध्यम से केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाना है और प्रदेश के अन्य जनपदों से आए हुए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट का भी प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

देश के हुनरमंद शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है आत्मनिर्भर भारत बनाने में इस महोत्सव के माध्यम से देश को और छोटा सा योगदान देने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।
विशेष उपस्थिति श्री आशीष तिवारी आशु, श्री सुनील वर्मा, श्रीमती अनीता वर्मा, अभिषेक तिवारी,अभिषेक गुप्ता, मीतू रस्तोगी, श्री सुमित कुमार भौमिक, अमित त्रिपाठी,श्री मोनू कुमार,अंकित पांडेय,विद्याभूषण सोनी,कुश श्रीवास्तव,केतन सोनकर,सोमांश सिंह, रूद्र प्रताप बाजपेई,एंकर विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। महोत्सव के मुख्य सहयोगी मां गायत्री जन सेवा संस्थान, भारतीय जनता स्वराज सेना सामाजिक संगठन, सास्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्लब,मानवाधिकार सुरक्षा परिषद आदि रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *