लखनऊ: पूरे देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तो थम गया है, लेकिन अब जीका-वायरस की वजह से कई क्षेत्रों में कोहराम मच गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, कन्नौज और मथुरा में लोग जीका से संक्रमित हो रहे हैं। आज कानपुर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में जीका के मामले 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, एक दिन पहले जीकावायरस के 108 मरीज़ थे, लेकिन कल 13 मरीज़ और पाए गए हैं। ऐसे में कुल मरीज़ों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
आपको बता दें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में चिह्नित किए जा चुके जीकावायरस पीड़ितों में से 31 ठीक भी हो चुके हैं..वे मरीज़ नेगेटिव हो गए हैं। हालांकि, सक्रिय मरीज़ों की संख्या अभी 90 है।