लखनऊ। राजधानी में पुलिस बल की मदद से नगर निगम द्वारा शहर में अवैध रूप से चल रही दूध डेरियां हटा दी जाएगी। जिसे लेकर लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में नगर निगम लखनऊ ने आश्वासन भी दिया है। इसके बाद नगर निगम को कार्रवाई के बाद एक दिसंबर को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। यह आदेश जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस विवेक वर्मा की खंडपीठ ने 2012 में सार्थक प्रयास सेवा संस्थान की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।
यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत
याचिका में शहर से अवैध डेरियों को हटवाने की मांग की गई थी। याचिका पर 14 मार्च, 2012 को सुनवाई के समय तत्कालीन डीआईजी ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि जब भी जरूरत होगी नगर निगम को अवैध डेरियां हटाने के लिए समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। कोर्ट ने उस समय गोशालाओं और डेरियों में अंतर करके कार्रवाई के आदेश दिए थे।https://gknewslive.com