लखनऊ। निगोंहा के बरवलिया गांव में चल रही दो दिवसीय राम लीला में अंतिम दिन रविवार को धनुष भंग का मंचन किया गया। इसे देख भक्त भाव विभोर हो गए। दो दिवसीय रामलीला में ताड़का व सुबाहु वध, रावण-वाणासुर संवाद, धनुष भंग, परशुराम-लक्ष्मण संवाद के मंचन में युवा कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया। राम का अभिनय अंकित बाजपेयी, लक्ष्मण का शिव नारायण बाजपेयी, सीता का चक्रधर बाजपेयी, रावण का विमलेश बाजपेयी, वाणासुर का अभिलाष दीक्षित, राजा जनक का अजय दीक्षित, विश्वमित्र का अभिनय विनय शुक्ला ने किया।

इस मग्नमुक्त रामलीला का आयोजन उमेश बाजपेयी, लाल बिहारी मिश्रा, विजय बाजपेयी, मुकेश दीक्षित सहित ग्रामीणों के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश पुष्कर, वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री रामलला वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ,पंकज बाजपेयी, सूर्य कुमार द्विवेदी (ग्राम प्रधान मस्तीपुर), लवकुश यादव, देवेंद्र कुमार पासी समेत अन्य ग्रामीण वासी मौजूद रहें।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *