लखनऊ। लखनऊ जिले के पारा थाना क्षेत्र में बच्चो द्वारा चोरी का सामान बेचने का विरोध करना एक व्यापारी परिवार को भारी पड़ गया। चोरी का सामान बेचने को लेकर जमकर मारपीट और घमासान बवाल हुआ। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने अपने परिवार के साथ प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार ने करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, घटना पारा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर की है। बता दें अनूप कुमार वर्मा निवासी जलालपुर ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसकी दुकान पर कुछ बच्चे चोरी का सामान बेचने आए हुए थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो जलालपुर के रहने वाले सुनील कुमार राजपूत, अनिल कुमार राजपूत, अर्जुन राजपूत, अखिलेश राजपूत ने धीरेंद्र कुमार शुक्ला व अरविंद से अभद्रता करते हुए ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। विरोध करने पर हुई पिटाई की घटना में धीरेंद्र व अरविंद को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित व्यापारी व नागरिकों ने जलालपुर फाटक के पास रोड जामकर प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। https://gknewslive.com