लखनऊ। राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में एक किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। यहां खेत में सो रहे किसान के सिर में एक के बाद ताबड़तोड़ गोलियां दागदर उसके सिर को छलनी कर दिया गया। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

दरअसल, घटना बूंदी शहर के पास स्थित नानकपुरिया गांव की है। जहां किसान बंता सिंह (40) शनिवार रात को अपने खेत पर बने मकान में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों उसके सिर में छह गोलियां मारकर उसमें सुराख ही सुराख कर दिये। वारदात रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई बताई जा रही है। गोलियों की आवाज सुनकर घर में सो रहे किसान के बेटे सहित अन्य लोग बाहर आए लेकिन उन्हें कोई नजर नहीं आया। बंता सिंह का शव लहूलुहान हालात में अपने पलंग पर पड़ा था। उसके बाद किसान के बेटे ने अपने रिश्तेदारों सूचना दी। बाद में तड़के चार बजे बूंदी सदर थाना पुलिस कुो सूचना दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक जय यादव और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी किशोरीलाल, डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी धर्माराम चौधरी और अपराध सहायक शौकत खान सहित डीएसटी प्रभारी मुकेश मीणा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *