लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने घटना को दुखद और निंदनीय करार देते हुए सरकार से इन अभ्यर्थियों की मांगों पर तुरंत विचार करने की मांग की है। मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ”यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरंत सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह मांग।”
क्या है पूरा मामला ?
शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार की रात अभ्यर्थी इसमें 22,000 हजार सीटों को जोड़ने की मांग को लेकर 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकाल रहे थे। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को रास्ते में रोकने की कोशिश की। काफी समझाने के बाद भी जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।