लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी सियासी दल अपनी अपनी सियासी पिच तैयार करने में जुट गए हैं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है। बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का दावा है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी मॉडल को मील का पत्थर बताकर वोट मांगेगी। 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने जारी किया थीम सॉन्ग, कहा- मैं कुछ भी कर सकती हूं
मोदी के इस मॉडल को देश-प्रदेश में घर-घर पहुंचाने की योजना भी बनाई गई है। अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को संघ और भाजपा के राजनीतिक रोडमैप पर अगला पड़ाव हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। ऐसे में बीजेपी ने 2022 के चुनाव के लिए काशी मॉडल को अपने विजन में शामिल किया है। भाजपा को यकीन है कि हिंदुत्व के एजेंडे के साथ विकास का यह मॉडल उसे यूपी में फिर से सत्ता में लाएगा। 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। 13 व 14 दिसंबर को गंगा घाटों के साथ-साथ शहर के प्रमुख भवनों को भी सजाया जाएगा और पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा।