लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान दबंगई पर उतारू हो गया। दबंग प्रधान ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर दलित युवक की जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक को जान से मरने की धमकी भी दी। उनके इस हरकत का पूरा वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसके बाद जब पीड़ित युवक उक्त मामले की शिकायत करने के लिए सरोजनी नगर थाना पहुंचा, तो थाने में मौजूद अधिकारियों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ घर से निकली छात्रा की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नटकुर का है। जहां ग्राम प्रधान पवन सिंह उनके भाई विनय सिंह और उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक दलित युवक की लात-घुसों और जूता-चप्पलों से जमकर पिटाई की और जान से मरने की धमकी भी दी। उनके इस हरकत का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम नटकुर में दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ कुछ जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे और जमीन की नपाई के लिए लेखपाल को भी बुलवाए थे। अभी जमीन की नोकझोंक हो रही थी कि इतने में वहां दलित युवक आ गया। उसने उस जमीन पर एक पुराना कुआं होने की बात कही, जिसको लेकर दबंग प्रधान भड़क गए और दलित युवक को गंदी गालियां बकने के साथ ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान दबंग प्रधान उनके भाई और प्रधान के साथियों ने युवक की लात-घुसों और जूता-चप्पलों से जमकर पिटाई की। वहीं, आरोप है कि जब पीड़ित युवक उक्त मामले की शिकायत करने के लिए सरोजनी नगर थाना पहुंचा तो थाने में मौजूद अधिकारियों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे वहां से भगा दिया। लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में दोनों पक्षों की तरफ से एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। दबंग प्रधान की तरफ से प्रधान के साथियों ने पीड़ित युवक पर बी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मामले को दर्ज किया गया है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। https://gknewslive.com