लखनऊ। आगरा जिले की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद की है। पुलिस से इसकी शिकायत एक नामचीन कंपनी के अफसरों ने की थी। इस ब्रांड के नाम पर यह नकली सीमेंट बाजार में बेची जा रही थी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक नामचीन कंपनी के ब्रांड के नाम पर नकली सीमेंट बेची जा रही है। बाजार में कंपनी की बिक्री कम होने पर अधिकारियों ने इसकी शिकायत की थी। कंपनी के लीगल एडवाइजर ने थाना जगदीशपुरा में एक शिकायती पत्र दिया था।
यह भी पढ़ें: युवतियों से छेड़खानी करने वाले युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल
इसके बाद पुलिस ने बिचपुरी क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से कंपनी के नाम के 659 खाली कट्टे और 402 बोरी नकली सीमेंट बरामद की। साथ ही एक कार और ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस फैक्ट्री के संचालक मुनेंद्र परमार निवासी खेरागढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के मार्का पर नकली सीमेंट की बिक्री होती थी। यह माल आगरा के अलावा देहातों ओर पड़ोसी जिलों में भी बेचा जाता था। इस मामले में पुलिस कई लोगों को जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद अभी तक ऐसे कारोबारो पर लगाम नहीं लग रही। https://gknewslive.com