लखनऊ: भारत के कई राज्यों में कोरोनावायरस केसेस की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात बरतते हुए प्रदेश में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. यह कर्फ्यू शनिवार 25 दिसंबर शुरू हो जाएगा. हर रात 11.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक सड़कों पर निकलने पर पाबंदी होगी.
प्रिय प्रदेशवासियों,
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 24, 2021
आपको बता दें, इस दौरान किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं, स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.