लखनऊ। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चोरी के शक में बीते गुरुवार को कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज और मुम्बई स्थित घर के अलावा कारखाना, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। अब आयकर टीम ने शिखर पान मसाला कंपनी के मालिक प्रवीण जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम को इत्र व्यापारी के कानपुर वाले घर में अलमारियों में करोड़ों रुपये की रकम मिली है। वहीं शिखर पान मसाला कंपनी के कई ठिकानों से भी करोड़ों की रकम बरामद की है।
इनकम टैक्स के छापे की खबर से इत्र व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक इनकी 40 कंपनियां हैं। जिसमें दो कपंनियां मिडिल ईस्ट में भी हैं। जानकारी के मुताबिक इत्र व्यापारी सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी हैं। हाल ही में इत्र व्यवसायी समाजवादी इत्र लांच किया था।
150 सौ करोड़ की संपत्ति बरामद
सूत्रों के मुताबिक, कानपुर स्थित शिखर पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। कानपुर जोन के डीआई के अलावा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर भी छापेमारी में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान प्रवीण जैन की शिखर पान मसाला कंपनी के ठिकानों से अब तक 90 करोड़ रुपये नगद और 150 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति बरामद की गई है। प्रवीण जैन के यहां 200 से अधिक फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल मिले हैं। इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी सुबह सात बजे इत्र व्यापारी पीयूष जैन के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापा मार कार्रवाई कर रहे हैं। https://gknewslive.com