लखनऊ: मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में कोरोना के 55 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जबकि राजधानी भोपाल सहित दूसरे जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इंदौर में ओमिक्रॉन की एंट्री पहले ही हो चुकी है. ऐसे में तेजी से बढ़ रहे मरीजों से अब प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है.
इंदौर में 55 नए मरीज
बीते 24 घंटे में इंदौर में कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं, बताया जा रहा है कि 7309 संदिग्ध सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 55 मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि इन मरीजों में ओमीक्रोन का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चुनौती अब बढ़ने लगी है
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं, राजधानी भोपाल में 6, जबलपुर, झाबुआ और उज्जैन में 2-2 नए मरीज मिले हैं, इसके अलावा ग्वालियर, खरगोन, नरसिंहपुर और रतलाम जिले में भी एक-एक मरीज मिला है. प्रदेश में कोविड कल कोविड के 26 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हो गए.