लखनऊ: एक बार फिर देश में कोरोना विस्फोट के आसार बनते दिख रहे हैं. रोजाना नए केसों के मामलों में तीव्र वृद्धि होती जा रही है. कोरोना के नए वेरिएंट के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र और दिल्ली फिर से कोरोना के मामले में संवेदनशील राज्य बन रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 55.4% अधिक हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 15,389 मरीज ठीक भी हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,43,21,803 हो गई. इस दौरान 534 मरीजों की मौत भी हो गई.
A member of my family and one of my staff have tested positive for COVID-19 yesterday.
I have tested negative today however the doctor has advised that I remain isolated and test again after a few days.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
कांग्रेस ने UP में रद्द की रैली और मैराथन
कोरोना का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अगले दो हफ्ते के लिए चुनावी रैलियों को टाल दिया है. इससे पहले पार्टी ‘लड़की हूं लड़ शक्ति हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया. अगले कुछ दिनों में पार्टी ने नोएडा, वाराणसी और राज्य के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई थी.