लखनऊ: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा जारी है। देश में बेहद तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,59,632 नए केस सामने आए हैं और 327 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान 40,863 मरीज रिकवर हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 3,623 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1,409 लोग डिस्चार्ज हुए।

दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में 408 और मेरठ में 401 केस मिले हैं. लखनऊ में मेदांता और केजीएमयू के बाद आज लोकबंधु अस्पताल में भी 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी कुलपति समेत 18 पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में 5 अटेंडेंट और 2 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *