लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कोठी के थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडेय ने गुमशुदा युवक को लुधियाना से लाकर परिवारीजनों के सुपुर्द कर एक और मिसाल कायम की। और अपनी कार्यशैली से जनता के बीच जगह बनाई। कोठी थाना क्षेत्र के पूरे रूद्र गांव निवासी रामनारायण का 24 वर्षीय बेटा दीपक कुमार फरवरी 2019 से लापता था। उसकी तलाश कर थके-हारे परिवारीजनों ने कोठी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से परिवारीजन बेटे की तलाश को लेकर थाने के चक्कर काट रहे थे। इसका संज्ञान स्वयं थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने लिया और सर्विलांस की मदद से लुधियाना में दीपक को खोज निकाला।
यह भी पढ़ें: MP में हैवानियत की हदें पार: सीधी में महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया
इतना ही नहीं पुलिस टीम को मौके पर भेजकर युवक को मंगवाया जिसे रविवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष के इस कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की। वहीं 11 माह बाद बेटे को पाकर खुशी से परिजनों की आंखें छलक पड़ीं और उन्होंने थानाध्यक्ष का आभार जताया।https://gknewslive.com