लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही शराब और ड्रग्स तस्कर सक्रिय हो गए हैं । चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का चलन भारी मात्रा में होता है और जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे ही शराब और ड्रग तस्करों ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है ।
जिसकी पुष्टि पुलिस के आंकड़े कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आचार संहिता लगने के बाद प्रदेशभर से डेढ़ करोड़ की ड्रग्स, 63 लाख से अधिक की शराब और 67 लाख की नकदी बरामद की गई है. चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस तत्पर है । राज्य की सीमाओं, चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही प्रदेशभर में चेकिंग के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता