कानपुर। कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहाँ इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया। मामला रविवार देर रात टाटमिल चौराहे का है। इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 की हालत गंभीर है। जिसके बाद मेक पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। इलेक्ट्रिक बस इन सभी वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर में घुस गई। बताया जा रहा है कि बस ने 2 कार, 10 बाइक व स्कूटी, 2 ई-रिक्शा और 3 टेंपो में टक्कर मारी।
हादसों के कारणों की ड्राइवर से की जा रही है पूछताछ
मौके से ड्राइवर बस से कूदकर भाग निकला। फरार ड्राइवर को पुलिस ने 11 घंटे बाद ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि हादसा करने वाले बस ड्राइवर का नाम सत्येंद्र कुमार है, जो कि भाग निकला था। वहीं सिटी बस सेवा के मैनेजर संचालन डीवी सिंह ने इस मामले में बता कि हादसों के कारणों की पूछताछ की जा रही है।
शराब पीने से रोका तो पत्नी को उतारा मौत के घाट , पति गिरफ्तार
बस की टक्कर से कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही तेज़ रफ्तार इस बस ने कुछ राहगीरों को भी अपनी चपेट में लिया। वहीं डीएम ने बताया कि इस हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।