हरियाणा

हरियाणा: मामला हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव रोहट के सत्संग भवन का है, जहाँ रोडवेज बस की आपस में टक्कर हो गई जिसके बाद कार सवार सांपला थाना के हवलदार व सेना के जवान की मौत हो गई। वहीँ कार सवार सांपला थाना का एसआई और कंसाला थाना का एसपीओ घायल हो गए। यह लोग साइबर ठगी के मामले में रोहतक के सांपला थाना से मुरथल थाना क्षेत्र में आए थे। टक्कर लौटते समय हुई। एसआई व एसपीओ को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

विजय कुमार सेना में तैनात थे। जो कि रोहतक के गांव मोरखेड़ी के निवासी थे। उनकी नियुक्ति राजस्थान के जयपुर में थी। विजय कुमार 45 दिन की छुट्टी पर घर आए थे इसी दौरान उनके साथ साइबर ठगी हो गई। जिसकी शिकायत उन्होंने सांपला थाना में दी और इसी को लेकर बुधवार को गांव धौड़ निवासी सुनील कुमार के साथ वह हसनपुर के लिए निकले थे।

गुंडागर्दी का बोलबाला: दिनदहाड़े कार सवार दो युवकों को गोलियों से भूना, 1

सभी बुधवार रात को स्विफ्ट कार में वापस सांपला जा रहे थे। जब वह बुधवार रात आठ बजे रोहट गांव के सत्संग भवन के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *