एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में सुरक्षा का मसला उठाया है। उन्होंने कहा कि उन पर जानलेवा हमला हुआ। लेकिन वह मौत से नहीं डरते उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें जेड कैटेगरी सुरक्षा नहीं चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं। यह घटना उनके साथ करीब छह बजे घटी। असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। फिलहाल वह महफूज़ है।