लखनऊ: समाजवादी परिवार की बहू अपर्णा यादव आज कल राजनीति को लेकर काफी चर्चा में रहती है. मीडिया से बात करते हुए चाचा ने बताया बहू अपर्णा यादव की शुरुवात से ही विचार धारा अलग थी. वह कभी समाजवादी नहीं थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सब कुछ ठीक है. आपको बता दें दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा परिवार इस बार एक है. हम सब ने अखिलेश यादव को नेता मान लिया है और हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बने.
चाचा ने अपर्णा यादव को लेकर कही बड़ी बात
अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर चाचा ने कहा कि अपर्णा की विचारधारा कभी उनके परिवार से मिली ही नहीं वह शुरू से ही समाजवादी नहीं थीं. मेरी उनसे फोन पर बात भी हुई उनको समझाया लेकिन वो नहीं मानीं. अपर्णा यादव के भाजपा में जाने पर शिवपाल ने कहा हम लोग समाजवादी हैं वो हमेशा समाजवादी रही हैं लेकिन अब समाजवादी नहीं हैं.