लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में भारी गिरावट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू अब प्रदेश में रात 10 बजे की बजाए 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
इन सभी चीजों में मिली ढील
आपको बता दें सभी जिम खुले रहेंगे, जबकि स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट्स, फूड पॉइंट्स और सिनिमा हॉल अपनी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे. इनमें कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था और मास्क का प्रयोग कराया जाएगा. सभी सरकारी और निजी ऑफिस पूरी उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे और ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क को स्थापित करना अनिवार्य होगा.
कल से खुलेंगे सभी स्कूल
अब प्रदेश के बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया है. अब नर्सरी से लेकर क्लास-8 तक के स्कूल भी 14 फरवरी से खोल दिए गए हैं. इससे पहले हफ्ते में क्लास-9 से 12 तक के स्कूल और सभी कॉलेज में भी क्लासेस शुरू कर दी गई थीं. इसी के साथ ऑनलाइन क्लास का सिस्टम खत्म किया जा रहा है.