लखनऊ। लंबे समय से राजनीति से दूर रही बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज स्मृति उपवन में जनसभा को संबोधित किया। राजधानी में आशियाना के स्मृति उपवन मे अपनी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में दो चरणों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं और जब इसका रिजल्ट आएगा तो लोग चौंक जाएंगे। प्रदेश मे बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों  को रोजगार, किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य व अन्य सुविधाएं, महिला सुरक्षा, व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा, कि प्रदेश मे कानून से कानून का राज्य स्थापित किया जाएगा और गुंडे माफिया या तो जेल मे होंगे या प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे, प्रदेश मे भय मुक्त समाज स्थापित किया जाएगा।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी को घेरते हुए मायावती ने कहा कि सपा सरकार ने केवल सभी जगहों के नाम को बदला है। सपा सरकार ने छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सिन जॉर्ज मेडिकल कॉलेज कर दिया। उन्होंने कहा की कोर्ट के निर्णय की आड़ मे सपा सरकार ने सभी पिछडे़ अनुसूचित जाति व जनजाति के सरकारी कर्मचारियों का गलत तरीके से डिमोशन किया। इतना ही नहीं बल्कि सभी अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों का निशुल्क भर्ती भी सपा सरकार मे खत्म कर दिया, साथ ही अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों कि छात्रवृति भी रोक दी गई।

लेखिका- कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *